कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर के दौरान यूपी में ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी से एक भी शख्स की मौत नहीं हुई है. ये कहना है यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह (Jai Pratap Singh) का. जिन्होंने विधानपरिषद में इसकी जानकारी देते हुए विपक्ष के दावे को सिरे से खारिज कर दिया.
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि डेथ सर्टिफिकेट्स (death certificates) में कोरोना से मरने वालों की संख्या करीब 23 हजार थी. हालांकि, ऑक्सीजन की कमी से मौत का कोई उल्लेख नहीं है. इस दौरान, उन्होंने बताया कि कई मौतें अन्य बीमारियों के कारण हुई थीं.
कांग्रेस विधायक (Congress MLA) ने इसपर सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या ऑक्सीजन की कमी पर मंत्रियों की ओर से लिखे पत्र झूठे थे? दीपक सिंह ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि क्या गंगा में बहती लाशें और ऑक्सीजन की कमी से तड़पते लोगों को राज्य सरकार ने नहीं देखा था?
ये भी देखें: Omicron: इस साल भी मुंबई में नए साल का जश्न होगा फीका, 16 दिन के लिए धारा 144 लागू