Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में एक जिला अदालत के परिसर में एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी गई. प्रदेश की योगी सरकार अब फिर विपक्ष के निशाने पर आ गई है. समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि शाहजहांपुर में कोर्ट में ही एक वकील की सरेआम हत्या ने ‘एनकाउंटर सरकार’ के झूठे प्रचार का सच जनता के सामने लाकर रख दिया है. भाजपा सरकार में उत्तर प्रदेश ‘ईज़ ऑफ़ डूइंग क्राइम’ में ‘नंबर वन’ हो गया है.
यह भी पढ़ें: UP Murder: शाहजहांपुर में कोर्ट परिसर में वकील की हत्या से हड़कंप, हत्यारा भी वकील निकला
वहीं BSP चीफ मायावती ने भी ट्वीट कर योगी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि 'यूपी के जिला शाहजहाँपुर के कोर्ट परिसर में वकील की आज दिन दहाड़े हुई हत्या अति-दुखद व शर्मनाक, जो यहां की भाजपा सरकार में कानून-व्यवस्था की स्थिति व इस सम्बंध में सरकारी दावों की पोल खोलती है. अब अन्ततः यही सवाल उठता है कि यूपी में आखिर सुरक्षित कौन? सरकार इस ओर समुचित ध्यान दे.