यूपीटीईटी परीक्षा के पेपर लीक (UPTET paper leak ) के मामले को लेकर किरकिरी झेल रही योगी (Yogi Government ) सरकार एक्शन में आ गई है. यूपी पुलिस ने पेपर लीक करने वाले गिरोह के 29 सदस्यों को कई जिलों से गिरफ्तार किया है. खुद एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार (Prashant Kumar) ने इसकी जानकारी दी. इसमें मेरठ से तीन लोगों को, वाराणसी और गोरखपुर (Varanasi and Gorakhpur) से दो लोगों को, कौशांबी, अयोध्या और अंबेडकरनगर से एक और प्रयागराज से 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक इनका जाल मेरठ से लेकर गोरखपुर तक फैला हुआ है.
ये भी पढ़ें: UP: लीक होने से रद्द हुआ UPTET का एग्जाम, CM योगी बोले- आरोपियों के घर पर चलेगा बुलडोजर
एडीजी कुमार के मुताबिक पुलिस के हत्थे चढ़े कुछ आरोपी बिहार के निवासी हैं. तीन आरोपियों ने प्रश्न पत्र की 10 प्रतियां 5 लाख रुपये में खरीदी थीं. जबकि 50-60 उम्मीदवारों में से प्रत्येक से 50,000 रुपये लिए गए थे. गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश की जा रही है. गिरफ्तार लोगों में गिरोह का सरगना रानीगंज निवासी राजेन्द्र पटेल भी शामिल है. बता दें कि पेपर लीक का मामला शनिवार को सामने आया. जिसे व्हाट्सएप पर लीक किया गया था. जिसकी वजह से रविवार को होने वाली परीक्षा रद्द कर दी गई थी. CM योगी ने पहले ही प्रश्नपत्र लीक करने के आरोपियों पर रासुका लगाने का निर्देश दिया है.