Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा (Ajay Mishra) के बेटे आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. गुरुवार को यूपी पुलिस की तरफ से बुलावा आने के बावजूद आशीष मिश्रा शुक्रवार को पुलिस के सामने पेश नहीं हुए, जिसके बाद पुलिस ने उसके घर के बाहर दूसरा नोटिस चस्पा कर उसे शनिवार सुबह 11 बजे तक पेश होने का समय दिया है. पुलिस के मुताबिक अगर अजय मिश्रा के बेटे 11 बजे तक पेश नहीं होते हैं तो गिरफ्तारी वारंट लेने की प्रक्रिया पुलिस शुरू करेगी.
वहीं केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने भी मामले में बयान देकर आशीष के पेश होने की स्थिति स्पष्ट की है. अजय मिश्रा ने कहा कि मेरे बेटे को पुलिस की तरफ से गुरुवार को समन किया गया था और शुक्रवार को पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन स्वास्थ्य कारणों के चलते वो ऐसा नहीं कर सका, उन्होंने कहा कि मेरा बेटा निर्दोष है, और वह शनिवार को पुलिस के सामने पेश होगा.