उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की संदिग्ध मौत के मामले में नया ट्विस्ट आया है. कानपुर के मजिस्ट्रेट से मुलाकात के बाद मनीष के परिवार वाले उनके अंतिम संस्कार को राजी हुए हैं. मनीष गुप्ता की पत्नी के मुताबिक उन्हें बताया गया है कि खुद CM उनके परिवार से मिलेंगे जहां वे अपनी मांग रख सकते हैं.
दूसरी तरफ इस मामले में एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें यूपी पुलिस के अधिकारी मनीष के परिवार वालों को समझा रहे हैं कि वे इस मामले में FIR दर्ज न करें. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी इस वीडियो को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए यूपी सरकार और प्रशासन पर हमला बोला है. .
इस वीडियों में गोरखपुर के डीएम विजय किरण आनंद और एसएसपी डॉ. विपिन टाडा बीआरडी मेडिकल कॉलेज पुलिस चौकी के अंदर बंद कमरे में मृतक मनीष के परिवार को मनाने की कोशिश कर रहे हैं. वे कह रहे हैं कि अगर हत्या के मामले में एफआईआर दर्ज हुई तो पुलिस वालों का परिवार बर्बाद हो जाएगा. हालांकि वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है. इसके अलावा वे भी कोर्ट कचहरी के चक्कर में फंस जाएंगे. आपको बता दें कि मनीष गुप्ता का अंतिम संस्कार मौत के 53 घंटे बाद गुरुवार सुबह हुआ.