लखीमपुर खीरी कांड (Lakhimpur Kheri) के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा भले पुलिस के राडार से बाहर हों, लेकिन इस मामले में यूपी पुलिस ने अब दो लोगों को हिरासत में लिया है. आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह ने जानकारी दी कि इन दोनों लोगों से पूछताछ के दौरान कई सारे सबूत और साक्ष्य मिले हैं, इन्हीं से घटना में शामिल तीन आरोपियों की भी जानकारी मिली है, जिनकी हिंसा में मौत हो गई थी. वहीं घटनास्थल से गोली के खाली कारतूस भी बरामद हुए हैं और इनकी फॉरेंसिक जांच करवाई जा रही है. पुलिस ने बताया कि गृहराज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा को भी पूछताछ के लिए समन भेजकर बुलाया जाएगा. हालांकि इससे पहले पुलिस ने ही खुद ही स्वीकार किया है कि आशीष मिश्रा फिलहाल गायब हैं और उसे तलाश किया जा रहा है.
बता दें कि बीते 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में प्रदर्शन कर रहे किसानों को एक गाड़ी ने रौंद डाला था, जिसमें चार किसानों की जान चली गई थी और चार दूसरे लोग भी मारे गए थे, जिसमें दो बीजेपी कार्यकर्ता, एक ड्राइवर और एक पत्रकार शामिल था.
ये भी पढ़ें| Farmers: अब अंबाला में किसान पर BJP सांसद के काफिले की गाड़ी चढ़ने का आरोप, हमलावर हुआ विपक्ष