यूपी पुलिस पर कोई लगाम नहीं है...वो बेलगाम है...वो कायदे-कानून अपनी जूते की नोक पर रखती है...कानपुर देहात से आई तस्वीर तो यही बताती है. यहां जिला अस्पताल में पुलिस की पूरी टीम ने दो कर्मचारियों को बुरी तरह से पीटा...हद तो ये है कि एक कर्मचारी की गोद में उसका छोटा मासूम बच्चा भी था...
वायरल वीडियो में देखिए कैसे पुलिसवाले एक पिता की गोद से उसका मासूम बच्चा छीन रहे हैं जैसे उसकी गोद में कोई बेजान सी चीज हो...
हम आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट से लेकर बाल आयोग तक ने ऐसे मामलों में गाइडलाइन्स दे रखा है कि मासूम बच्चों के सामने पुलिस हिंसक कार्रवाई न करे. इससे बच्चों के मन पर गलत प्रभाव पड़ता है. लेकिन जब बात यूपी पुलिस की हो तो लगता है सारे पैमाने पनाह मांगने लगते हैं.
दूसरी तरफ वीडियो वायरल होने पर प्रशासन ने लाठी बरसाने वाले एसएचओ को लाइन हाजिर कर दिया गया है. हालांकि पुलिस ने अपनी सफाई में कहा है कि जिस शख्स को मारा जा रहा था वो और उसका भाई अस्पताल में अराजकता फैला रहा था.