UP Gorakhpur Police: यूपी की गोरखपुर पुलिस पर वसूली के लिए छापेमारी और इस दौरान एक युवक की हत्या का गंभीर आरोप लगा है. मरने वाले युवक मनीष गुप्ता के साथ रुके दोस्तों ने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाया है, जबकि गोरखपुर के SSP ने पुलिसकर्मियों का बचाव करते हुए कहा है कि दबिश के दौरान हड़बड़ाहट में गिरने से सिर में चोट लगने के कारण युवक की मौत हुई. हालांकि, बयान जारी करने के थोड़ी देर बाद ही एसएसपी ने थाने के प्रभारी निरीक्षक जगत नारायण सिंह समेत छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया और जांच एसपी नॉर्थ मनोज अवस्थी को सौंप दी.
मृतक के घरवालों और दस्तों के मुताबिक, सोमवार सुबह गोरखपुर घूमने आए तीन युवक मनीष, प्रदीप और अरविंद यहां रामगढ़ ताल इलाके के एक होटल में रुके. उसी रात करीब साढ़े 12 बजे कई पुलिसवाले उनके कमरे में घुस आए और तलाशी लेने लगे. जब युवकों ने अचानक तलाशी लेने की वजह पूछी तो पुलिसवालों ने उनकी पिटाई की. जिसमें एक युवक मनीष को ज्यादा चोट आ गई तो पुलिसकर्मी उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मरनेवाले युवक मनीष गुप्ता की पत्नी ने सभी आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.