यूपी STF को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस (UP Police) ने मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के शार्प शूटर आलीशेर और कमारान को एक मुठभेड़ में मार गिराया है. लखनऊ (Lucknow) के फैजुल्लागंज में बंधा रोड पर बुधवार देर रात पुलिस से इन दोनों बदमाशों की मुठभेड़ हुई. पुलिस ने मौके से पिस्टल और कारतूस भी बरामद किया है.
आपको बता दें कि अलीशेर ने 22 सितंबर को झारखंड में भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष जीतराम मुंडा की हत्या कर दी थी. उस पर एक लाख रुपये इनाम घोषित हुआ था. अलीशेर आजमगढ़ में बसपा नेता कलामुद्दीन की हत्या में भी शामिल था.
ये भी पढ़ें: Farmers Protest: अब हरियाणा में ट्रक ने आंदोलनकारी महिला किसानों को कुचला, तीन की मौत
जीतराम मुंडा की हत्या के बाद से अलीशेर फरार चल रहा था. अलीशेर मूल रूप से आजमगढ़ के देवगांव का रहने वाला है जबकि कामरान आजमगढ़ के गंभीरपुर का निवासी था. STF ने दावा किया है कि अलीशेर मुख्तार गिरोह का बेहद करीबी हो गया था. उसने पूर्वांचल में कई वारदातों को अंजाम दिया था और वसूली जैसे जुर्म में भी शामिल था.