नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान सड़क पर तो हैं, लेकिन इसका असर अब बीजेपी नेताओं पर भी पड़ रहा है. रविवार को उत्तर प्रदेश के शामली में नए कृषि कानूनों के फायदे बताने पहुंचे केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. भैंसवाल गांव में खाप चौधरियों ने भाजपा प्रतिनिधि मंडल में शामिल केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान, पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह समेत कई भाजपा नेताओं से मिलने तक से इनकार कर दिया. भाजपा नेताओं का ग्रामीणों ने ट्रैक्टर लगाकार कई जगह काफिला रोक दिया और मुर्दाबाद के नारे लगाए. जिसके कारण उन्हें बैरंग लौटना पड़ा. हालांकि, संजीव बालियान ने कहा है कि 10 लोगों के विरोध करने से और मुर्दाबाद बोलने से मैं मुर्दाबाद नहीं हो जाऊंगा.