Night Curfew Ended in UP: उत्तर प्रदेश में रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक चलने वाला कोविड कर्फ्यू (Covid Curfew) बुधवार से खत्म कर दिया गया है. राज्य सरकार ने इस बारे में आदेश जारी कर दिया है. इसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री (CM Yogi Adityanath) के आदेश पर और कोरोना के मामलों में कमी की वजह से ये फैसला लिया गया है. ये भी कहा गया है कि वैक्सीनेशन भी काफी तेजी से जारी है. साथ ही लोगों को और बिजनेस वालों को कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखने को भी कहा गया है.
आपको बता दें कि त्यौहारी सीजन से पहले से ही बिजनेस कम्युनिटी खासकर रेस्टोरेंट और फूड डिलिवरी वाले लगातार इसे हटाने की मांग कर रहे थे. वहीं राज्य सरकार ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण में तेजी से कमी आई है लेकिन यह अभी समाप्त नहीं हुआ है, इसलिए सभी एहतियात जारी रखना जरूरी है.
ये भी देखें । Captain अमरिंदर सिंह की नई पार्टी के साथ BJP गठबंधन को तैयार : पंजाब प्रभारी