Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी UPTET 2021 के आयोजन को पेपर लीक (Paper leak) होने की वजह से रद्द (Exam cancelled) कर दिया गया है. इसकी वजह से लोगों की नाराजगी के बाद UP की योगी सरकार दवाब में है. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि UPTET का पर्चा लीक कराने वालों के घर पर बुलडोजर चलेगा. चाहे वह कोई भी क्यों न हो. सभी लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई होगी. यीएम योगी ने कहा कि अब तक 23 लोग पकड़े गए हैं. जो फरार हैं उन्हें भी गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.
यह भी पढ़ें: UPTET का पेपर लीक होने के चलते परीक्षा रद्द, अब 1 महीने बाद होगा एग्जाम
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि UPTET की परीक्षा एक महीने के अंदर कराई जाएगी. अभ्यर्थियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए सभी जिला प्रशासन को निर्देश जारी कर दिया गया है. सीएम योगी ने कहा कि अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड दिखा कर रोडवेज की बसों में यात्रा कर सकते हैं. रोडवेज को इसका निर्देश दे दिया गया है.