उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने एक बड़ा फैसला लिया हैं. CM योगी ने कोरोना काल में महामारी एक्ट (Mahamari act) में दर्ज मुकदमे (FIR) वापस लेने का फैसला किया है. सरकार दर्ज सभी 3 लाख मुकदमे वापस ले रही है. इसको लेकर न्याय विभाग ने मंगलवार को आदेश जारी कर दिया है.
बता दें कोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकार ने देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) लागू किया था. लॉकडाउन के दौरान प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने के लिए कड़ी बंदिशें लगाई गईं थीं. इन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर कानूनी शिकंजा भी कसा गया था. हालांकि वर्तमान या पूर्व सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य इस दायरे से बाहर रखे गए हैं. इनके मामले में हाईकोर्ट की अनुमति से ही अलग से विचार किया जाएगा.