Uphaar Cinema Fire Tragedy: उपहार सिनेमा हॉल अग्निकांड मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने अंसल बंधुओं सुशील और गोपाल अंसल को सबूतों के साथ छेड़छाड़ का दोषी मानते हुए 7 साल जेल की सजा सुनाई है.
कोर्ट ने दोनों अंसल भाईयों (Ansal Brothers) पर ₹2.25 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया है. दोनों को उपहार अग्निकांड मामले में करीब एक महीने पहले सबूतों से छेड़छाड़ का दोषी ठहराया था, जिसमें सोमवार को सजा का ये ऐलान हुआ.
बता दें कि राजधानी दिल्ली के ग्रीन पार्क स्थित उपहार सिनेमा हॉल में 13 जून 1997 को भीषण अग्निकांड हुआ था. सिनेमाहॉल में 'बॉर्डर' फिल्म का शो चलने के दौरान आग लगने से 59 लोगों की जान चली गई थी.
इस केस में CBI जांच के बाद 2007 में सुशील और गोपाल अंसल समेत 12 को दोषी ठहराते हुए सबको 2 साल की सजा सुनाई गई थी. हालांकि बाद में अंसल भाईयों की सजा को घटाकर 1 साल कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें| Lakhimpur kheri violence: यूपी सरकार को फिर SC की फटकार, कहा- हमने 10 दिन दिए, आपकी रिपोर्ट में कुछ नहीं