सड़कों पर बिछी बर्फ की मोटी-मोटी सफेद चादरों का ये नजारा पिथौरागढ़ जिले (Pithoragarh) के गुंजी गांव का है. जहां हुई ताजा बर्फबारी (snowfall) ने उत्तराखंड की हवाओं में ठंड और बढ़ा दी है. केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री- यमुनोत्री धाम में भी पिछले दिनों हुई बर्फबारी के कारण सड़कों पर गाड़ियों की जगह बर्फ की मोटी परतें जम गई हैं.
प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में ठंड काफी बढ़ गई है, ज्यादातर जगहों पर रात को पाला गिर रहा है. जबकि, मैदानी क्षेत्रों में कोहरा रहने से धूप देर से निकल रही है. मौसम विभाग के अनुसार, 6 दिसंबर तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान है, जिससे ठंड में इजाफा होगा.