Liquor Bottles in Bihar Assembly: बिहार में शराब बंदी को लेकर अक्सर सवाल खड़े होते हैं, अब बिहार विधानसभा में शराब की बोतलें मिलने का मामला तूल पकड़ रहा है. कमाल ये है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ सदन में तमाम एनडीए विधायकों ने बिहार में पूर्ण शराबबंदी की शपथ ली थी, और उसके अगले ही दिन यानि मंगलवार को विधानसभा परिसर में ही शराब की खाली बोतलें मिली हैं. जाहिर है इससे नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की काफी किरकिरी हो रही है.
विधानसभा परिसर में शराब की खाली बोतलों का वीडियो शेयर करते हुए तेजस्वी (Tejashwi Yadav) ने लिखा- “अदभुत! बिहार विधानसभा परिसर के अंदर शराब की बोतलें बरामद। अभी शीतकालीन सत्र चल रहा है। CM के चेंबर से मात्र चंद कदम की दूरी पर विभिन्न ब्रांड की शराब ही शराब उपलब्ध। कड़ी सुरक्षा के बीच चालू सत्र में ही विधानसभा में शराब मिल रही है, शेष बिहार की आप बस कल्पना कीजिए! शर्मनाक!” तेजस्वी यादव ने असेंबली परिसर में शराब की बोतलें मिलने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इस्तीफा मांगा है.
वहीं नीतीश कुमार ने कहा कि विधानसभा परिसर में शराब की बोतलें मिलना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, उन्होंने इसकी जांच मुख्य सचिव और DGP से करने को कहा है. साथ ही आरजेडी पर पलटवार करते हुए नीतीश ने कहा कि अगर यहां शराब की बोतल आई है तो इसका मतलब कोई गड़बड़ कर रहा है.
ये भी पढ़ें| Adar Poonawalla: ओमिक्रॉन वेरिएंट पर Covishield के असर का जल्द लगेगा पता, बूस्टर डोज़ मुमकिन