कोरोना महामारी की वजह से साल 2020 में UPSC की परीक्षा ना दे पाने वाले कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है. अब ऐसे छात्रों को परीक्षा क्रैक करने का एक और मौका मिलेगा. शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार ने लास्ट अटेंप्ट देने वाले छात्रों को एक और मौका देने पर सहमति जता दी है. लेकिन साथ ही ये शर्त लगाई है कि वो ही छात्र ये अटेंप्ट दे सकते हैं, जिनकी उम्र सीमा बची हो. केंद्र सरकार के एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि यह छूट एक बार के लिए है और ये नजीर नहीं बनेगा. अब इस मामले की अगली सुनवाई सोमवार को होगी. बता दें कि इससे पहले सरकार ने पिछले महीने कोर्ट में हलफनामा दायर कर कहा था कि वह छात्रों को अतिरिक्त अटेम्प्ट देने के पक्ष में नहीं है.