यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी UPSC ने शुक्रवार को सिविल सेवा परीक्षा-2020 का रिजल्ट (UPSC Examination Result) जारी कर दिया... आईए जानते हैं कौन हैं टॉप थ्री रैंक हासिल करने वाले छात्र...
शुभम कुमार बिहार के कटिहार के रहने वाले हैं. IAS की परीक्षा में टॉप करने वाले शुभम फिलहाल इंडियन डिफेंस अकाउंट सर्विस में ट्रेनिंग कर रहे हैं. 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद बॉम्बे आईआईटी से सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की है.
वहीं जागृति अवस्थी ने इस लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल किया है. जागृति अवस्थी मध्य प्रदेश के भोपाल की रहने वाली हैं. उन्होंने भोपाल के मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से बी.टेक (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) किया है. उनते पिता एससी अवस्थी पेशे से होमियोपैथ डॉक्टर हैं. वहीं उनकी मां एक स्कूल टीचर थीं.
इसके साथ ही तीसरे स्थान पर ताज नगरी आगरा की बहू अंकिता जैन हैं. खास बात ये है कि अंकिता जैन के पति अभिनव त्यागी भी IPS अधिकारी हैं. अंकिता जैन साल 2019 में एलायड IAS (डिप्टी अकाउंटेंट जनरल मुंबई) चुन ली गई थीं. हालांकि उन्होंने IAS बनने के आपने सपने को मरने नहीं दिया और साल 2020 की UPSC परीक्षा में सफलता का परचम लहरा दिया.
ये भी पढ़ें: UPSC Result: इस साल 761 कैंडिडेट्स रहे सफल, बिहार में कटिहार के रहने वाले शुभम कुमार ने किया टॉप