UPSC Result: संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC ने शुक्रवार को सिविल सेवा परीक्षा-2020 का परिणाम जारी कर दिया. इस बार यूपीएससी परीक्षा में बिहार के शुभम कुमार ने टॉप किया है. शुभम बिहार के कटिहार के रहने वाले हैं और उन्होंने IIT-Bombay से पढ़ाई की है. वहीं दूसरा स्थान जागृति अवस्थी ने हासिल किया है. भोपाल के एक कॉलेज से इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में डिग्री लेने वालीं जागृति लड़कियों में पहले स्थान पर रही हैं.
इस बार यूपीएससी परीक्षा में 761अभ्यर्थी सफल हुए हैं जिसमें से 545 पुरुष और 216 महिलाएं हैं. टॉप-25 की बात करें तो इसमें 13 मेल और 12 फीमेल कैंडिडेट हैं. आपको बता दें कि इस वर्ष IAS के लिए 180, IFS के लिए 36 और IPS के लिए 200 सीटें सुरक्षित हैं.
ये भी पढ़ें| Saree Ban: क्या किसी रेस्त्रां या क्लब के लिए साड़ी को अच्छा पहनावा समझा जाना चाहिए? देखें लोगों की राय