India-US Defense Partnership: भारत-अमेरिका के बीच रक्षा साझेदारी अब और मजबूती की ओर बढ़ रहे हैं. इसी के तहत अमेरिकी नेवी ने भारतीय नौसेना को दो एमएच-60 आर मल्टी रोल हेलिकॉप्टर्स (MH-60R Maritime Helicopters) सौंप दिए हैं. दरअसल, भारतीय नौसेना विदेशी सैन्य बिक्री के तहत लॉकहीड मार्टिन द्वारा निर्मित 24 हेलीकॉप्टर खरीद रही है. इन सभी हेलीकॉप्टर की कुल कीमत 2.4 अरब डॉलर बताई जा रही है.
सैन डिएगो के नौसैन्य हवाई स्टेशन नॉर्थ आइलैंड में हुए एक समारोह में अमेरिकी नौसेना ने भारतीय नौसेना को औपचारिक तौर पर पहले दो हेलिकॉप्टर सौंपे. इस खास मौके पर अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजी सिंह संधू भी मौजदू रहे. उन्होंने कहा कि हर मौसम में काम करने वाले मल्टी रोल हेलीकॉप्टर भारतीय नौसेना की ताकत को और बढ़ाने में मददगार साबित होंगे. इन्हें नई टेक्नोलॉजी और ताकतवर हथियारों से लैस भी किया गया है. इस हेलिकॉप्टर को चलाने के लिए भारतीय चालक दल का पहला बैच अमेरिका में प्रशिक्षण ले रहा है.