देश में न सिर्फ कोरोना वैक्सीन के निर्माण में तेजी आएगी बल्कि अमेरिकी कंपनियों की कोरोना वैक्सीन का निर्माण भी भारत में होगा. शुक्रवार को क्वाड देशों के टॉप लीडर्स की बैठक में वैक्सीनेशन के एक बड़े साझा अभियान पर सहमति बनी. विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला के मुताबिक वैक्सीन निर्माण के लिए अमेरिका और जापान फंड देंगे. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया लॉजिस्टिक से जुड़े मुद्दे और वितरण की जिम्मेदारी निभाएगा. बता दें कि अभी किसी अमेरिकी वैक्सीन के उपयोग की भारत में इजाजत नहीं है, लेकिन जब निर्माण होगा तो उसकी अनुमति भी मिलने की संभावना है. भारत फिलहाल पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा वैक्सीन का उत्पादन कर रहा है. इसी वजह से क्वाड देशों ने कोरोना वैक्सीन के लिए भारत पर दांव खेला है. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने हिस्सा लिया.