Modi in USA: अमेरिका दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने QUAD सम्मेलन में हिस्सा लिया. PM नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान इस बात पर जोर दिया कि QUAD देशों को हिंद-प्रशांत क्षेत्र (Asia-Pacific region) में साथ मिलकर काम करना होगा. क्वाड वैक्सीन पहल से इंडो-पैसिफिक देशों को मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि साथ मिलकर दुनिया में शांति स्थापित करें और इसे समृद्धि की ओर लेकर जाएं.
यह भी पढ़ें: भारत को UNSC का स्थाई सदस्य होना चाहिए ! अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने भी किया समर्थन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्वाड सम्मेलन में कहा कि, मुझे पूरा विश्वास है कि हमारा क्वाड दुनिया की बेहतरी के लिए एक ताकत में काम कर आगे बढ़ेगा. PM मोदी ने संबोधन में इस क्वाड के उद्देश्य को समझाते हुए कहा कि, साल 2004 में सुनामी से निपटने के लिए क्वाड देश एकजुट हुए थे. वहीं अब कोरोना से लड़ रही दुनिया की भलाई के लिए क्वाड एक बार फिर सक्रिय हुआ है.