उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सरेराह दरोगा की पिटाई का बेहद हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. मामूली सी बात पर दबंगों ने दरोगा की न सिर्फ पिटाई की बल्कि उसकी वर्दी भी फाड़ दी. इस दौरान वहां मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे, हालांकि दरोगा की शिकायत पर पुलिस ने थप्पड़ मारने वाले आरोपी समेत चार लोगोंं को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दबंगों पर कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
दरअसल दरोगा की पिटाई का ये मामला लखनऊ के हसनगंज थाना क्षेत्र के निराला नगर का है. जानकारी के मुताबिक, दरोगा विनोद कुमार किसी काम से अलीगंज होते हुए निराला नगर जा रहे थे, इस दौरान रास्ते में एक होटल के पास दरोगा विनोद कुमार की कार दूसरी गाड़ी से टकरा गई. इतने में वहां मौजूद लोगों ने दारोगा को पकड़ लिया. शादी समारोह में शामिल हुए कुछ दबंग लोग दरोगा से उलझ गए, दबंगों ने पहले दरोगा को गालियां दी, फिर थप्पड़ों की बरसात कर दी. इस दौरान दरोगा को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हो गया.