दीपावली (Diwali 2021) को लेकर उत्तराखंड के बदरीनाथ धाम में स्पेशल तैयारी की जा रही है. भगवान बदरीनाथ जी के मंदिर (Badrinath Temple) धाम को चारों ओर से फूलों (Flowers) से सजाया गया है. मंदिर को करीब 10 क्विंटल फूलों से सजाया गया है.
खूबसूरत फूलों से सजे मंदिर की सुंदरता देखते ही बन रही है. एक भक्त की ओर से धाम को फूलों से सजाने की जिम्मेदारी ली गई है. बता दें कि दिवाली के अवसर पर बदरीनाथ मंदिर में भगवान कुबेर और मां लक्ष्मी का विशेष पूजा अर्चना की जाती है. धाम परिसर को जगमगाते दीये से सजाया जाता है. वहीं 4 नवंबर को उत्तराखंड के राज्यपाल और 5 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी बदरीनाथ धाम के दर्शन करेंगे. हाल ही में राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी यहां दर्शन के लिए आए थे. बता दें कि बदरीनाथ धाम के कपाट आगामी 20 नवंबर को बंद कर दिए जाएंगे.