Kanwar Yatra को उत्तराखंड सरकार (Uttrakhand Government) ने रद्द कर दिया है. कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए राज्य सरकार ने ये फैसला लिया है. सरकार के इस फैसले के बाद अब कांवड़ लाने वाले श्रद्धालु हरिद्वार या उत्तरखंड के किसी अन्य हिस्से में इस मकसद से प्रवेश नहीं पा सकेंगे. राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि यह भगवान को भी अच्छा नहीं लगेगा कि कांवड़ यात्रा के कारण लोग कोविड से अपनी जान गवांए. इस से पहले IMA ने भी यात्रा ना करवाए जाने की सलाह दी थी.
उत्तराखंड सरकार पहले भी यात्रा करवाए जाने के पक्ष में नहीं थी लेकिन उस समय यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि उत्तर प्रदेश में पड़ोसी राज्यों से बातचीत कर कावड़ यात्रा को पूरा किया जाएगा और कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए शिवालयों में जल अभिषेक की व्यवस्था की जाएगी. योगी के इस बयान के बाद ऐसी संभावना थी कि उत्तराखंड सरकार यात्रा की अनुमति दे देगी लेकिन राज्य सरकार ने इसे रद्द करने का फैसला लिया है.
यह भी पढ़ें: Third Wave News: केंद्र सरकार ने कहा- थर्ड वेव की बात को मौसम अपडेट की तरह ले रहे हैं लोग