उत्तराखंड (Uttarakhand) में हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है. ये तस्वीरें कुदरत के कहर को बयां करने के लिए काफी हैं. सोमवार को बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के पास उफनते लामबगड़ नाले में एक कार फंस गई जिसमें सवार लोगों को BRO ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. तो वहीं केदारनाथ से लौटते समय भारी बारिश में फंसे 22 लोगों को SDRF और पुलिस की टीम ने रेस्क्यू किया. सभी लोगों को गौरीकुंड शिफ्ट किया गया है. इन लोगों में एक 55 साल के श्रद्धालु भी थे जिनको चलने में दिक्कत होने के बाद स्ट्रेटर के जरिए शिफ्ट किया गया.
ये भी देखें । Bharat Biotech की Covaxin को WHO से मंजूरी का बढ़ा इंतजार, फिर फंसा पेंच
ये नजारा है नंदाकिनी नदी का जो भारी बारिश के बाद उफान पर है. नैनीताल की खूबसूरती भी पानी में समा चुकी है और पहली बार नैनीझील का पानी नयना देवी मंदिर के अंदर जा पहुंचा. नैनीताल में जबर्दस्त लैंडस्लाइड भी देखने को मिल रहा है.
राज्य के हालातों पर नजर बनाए रखने के लिए देहरादून में कंट्रोल रूम बनाया गया है और सीएम पुष्कर धामी राहत और बचाव कार्यों पर नजर बनाए हुए हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम धामी को फोन कर उत्तराखंड के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है.