उत्तराखंड (Uttarakhand) में बीते शनिवार को हिमस्खलन (Avalanche) से भारतीय नौसेना (Indian Navy) के 4 जवानों की मौत हो गई. तो वहीं, एक जवान लापता बताया जा रहा है. जिसकी तलाश में भारतीय वायुसेना (Indian Air Force), सेना और स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (State Disaster Response Force) को भी सर्च ऑपरेशन में लगाया गया.
दरअसल, माउंट त्रिशूल (Mount Trishul) जाने के दौरान 20 सदस्यी पर्वतारोहण अभियान का हिस्सा रहे नौसेना के जवान हिमस्खलन का शिकार हो गए. इसके बाद चार जवानों के शव बरामद किए गए.
इसपर हादसे पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताते हुए कहा कि त्रासदी में राष्ट्र ने न केवल अनमोल युवा बल्कि साहसी सैनिकों को भी खो दिया है. बता दें कि सर्च ऑपरेशन के बीच खराब मौसम भी बड़ी बाधा बन रहा है.
ये भी पढ़ें: MM Naravane: लद्दाख दौरे पर आर्मी चीफ, बोले- चीन से बातचीत जारी, जल्द सुलझेंगे विवाद