उत्तराखंड (Uttarakhand Flood) में पिछले दिनों हुई बारिश कहर बन टूटी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आपदा में अब तक कुल मरने वाले लोगों की तादाद 62 हो गई है.बारिश और लैंडस्लाइड की वजह से मौतों का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा, बागेश्वर के सुंदरढूंगा में 54 पर्यटकों के फंसे होने की खबर आई तो 4 लोगों की मौत हो गई. प्रशासन के मुताबिक सबसे ज्यादा मौतें नैनीताल जिले में हुई, यहां भारी बारिश और लैंडस्लाइड की वजह से 28 लोगों की जान चली गई. वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने गुरुवार को उत्तराखंड के बारिश से प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा किया.
Nainital Flood: नैनी झील का जल स्तर कम हो रहा है, घर वापसी कर रहे हैं पर्यटक
बारिश थमने के बाद राज्य में चार धाम यात्रा फिर से शुरू हो गई है. देवस्थानम बोर्ड के मुताबिक केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में यात्रा शुरू कर दी गई है और केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सेवा सुचारू हो गई है. सरकार का कहना है कि तीन दिन से लगातार हो रही बारिश से 7,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.