भारी बारिश और बाढ़ से बेहाल उत्तराखंड (Uttarakhand) के कई हिस्सों में राहत बचाव अभियान (rescue operations) तेजी से चलाया जा रहा है. इसी बीच मंगलवार को उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर (Rudrapur) से एक रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो सामने आया. जिसमें SDRF के जवान रस्सी के सहारे लोगों को बाहर निकालते दिख रहे हैं. एसडीआरएफ कमांडेंट नवनीत सिंह भी इस बचाव अभियान का हिस्सा रहें.
दरअसल, रिहायशी इलाकों में बाढ़ के कारण घरों और बिल्डिंगों के टूटने की वजह से काफी लोग फंस गए, जिन्हें सुरक्षित निकालने के लिए ये अभियान चलाया गया. आप भी देखें रेस्क्यू ऑपरेशन का ये वीडियो.