कोरोना वायरस (Covid 19) के खिलाफ देशभर में टीकाकरण (Vaccination) जोरों पर चल रहा है. इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने बताया कि, कुछ ही दिनों में वैक्सीनेशन का आंकड़ा ऐतिहासिक 100 करोड़ को पार कर लेगा. स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक करीब 97 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं और अगले हफ्ते यानी 19 या 20 अक्टूबर तक देश में टीके की खुराकें लगाने की संख्या 100 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है.
T20 World Cup: 'मौका-मौका' ऐड की हुई वापसी ! 24 अक्टूबर को है भारत-पाक का मुकालबा
उन्होंने बताया कि, बुधवार को शाम के सात बजे तक 32 लाख वैक्सीन की खुराक लोगों को दी गई. मंडाविया ने कहा कि, अबतक पूरी आबादी में से करीब 73 फीसदी को वैक्सीन की कम से कम एक खुराक लगाई जा चुकी है. जबकि तकरीबन 29 प्रतिशत जनसंख्या को दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं. वैक्सीन की उपलब्धता पर मंत्री जी बोले कि, इस महीने 28 करोड़ खुराकें उपलब्ध होंगी, जबकि सितंबर में 22 करोड़ खुराकें मुहैया थी.