कोरोना संकट से निपटने के लिए देशभर में 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए वैक्सीनेशन अभियान शुरू तो हो गया है, लेकिन आंकड़े बयां कर रहे हैं कि टीके की कमी का असर वैक्सीनेशन ड्राइव की स्पीड पर पड़ रहा है. पिछले 24 घंटे देशभर में सिर्फ 6.89 लाख लोगों को वैक्सीन लगी है, जो 29 मार्च के बाद सबसे कम आंकड़ा है.
विशेषज्ञों का कहना है कि टीकाकरण के लिए सात दिन का औसत 1 अप्रैल के बाद पहली बार 18 लाख से नीचे फिसल गया. रिपोर्ट के अनुसार सरकार को 3 मई तक कोविशिल्ड की 10 करोड़ डोज के ऑर्डर के मुकाबले 8.7 करोड़ खुराक मिली थी.