Vaccination Update: देश ने सोमवार को कोरोना टीकाकरण में एक अहम मुकाम हासिल किया, सोमवार तक देशभर में कुल 75 करोड़ कोरोना डोज़ दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. अपने ट्वीट में उन्होंने आगे लिखा कि आजादी का अमृत महोत्सव यानि आज़ादी के 75वें वर्ष में देश ने 75 करोड़ टीकाकरण के आंकड़े को पार कर लिया. तो अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने लिखा - मैं इसके लिए प्रधानमंत्री, जनता, कोविड वॉरियर्स और राज्य सरकारों का आभार प्रकट करता हूं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो देश में अगर इसी रफ़्तार से टीकाकरण होता रहा तो इस साल दिसंबर तक 43 फीसदी आबादी पूरी तरह से वैक्सीनेट हो जाएगी. वहीं जानकारों का कहना है कि महामारी की कथित तीसरी लहर को रोकने के लिए अगर भारत साल के अंत तक 60 फीसदी आबादी को टीके की दोनों खुराकें दे देता है तो हालात काफी हद तक नियंत्रण में होंगे.
ये भी पढ़ें: Covaxin को जल्द मिल सकती है WHO की मंजूरी, इस अप्रूवल का विदेश जा रहे इंडियंस को कैसे होगा फायदा? जानिए