कोरोना वायरस (Covid 19) की तीसरी लहर की आशंका के बीच देश को बच्चों की वैक्सीन (vaccine for children) के आने का इंतजार है जो अब जल्द खत्म होने वाला है. इस बीच खबर है कि, सरकार एक लिस्ट तैयार कर रही है. जो दो हफ्तों के भीतर पब्लिक कर दी जाएगी. इस लिस्ट के आधार पर ही देश के हर जिले से बच्चों का चयन होगा और फिर उन्हें वैक्सीन दी जाएगी.
हालांकि वैक्सीनेशन को शुरू होने में अभी एक महीने का वक़्त लग सकता है. यानि इसकी शुरूआत अक्तूबर महीने से हो सकती है.
अमर उजाला से बातचीत में राष्ट्रीय टीकाकरण तकनीकी सलाहकार समिति के अध्यक्ष डॉ. एनके अरोड़ा ने बताया कि, एडल्ट की तरह बच्चों में परेशानी एकदम अलग होती है.
बच्चों में हार्ट अटैक से मौत नहीं होती और उन्हें लिवर की परेशानी भी नहीं होती है. इन्हीं सब चीजों को ध्यान में रखते हुए ये सूची तैयार की जा रही है. इस लिस्ट पर वैज्ञानिक तरीकों से काम किया जा रहा है.
उम्मीद है कि अगले कुछ हफ्तों में भारत में बच्चों की वैक्सीन को मंजूरी भी मिल जाएगी.