कोरोना वैक्सीन को DCGI से मंजूरी मिलने के बाद से ही इसे लेकर विवाद बढ़ गया है. वैक्सीनों की सेफ्टी को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. ऐसे में एम्स के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि वैक्सीन को लेकर विवाद ठीक नहीं है और देश के लोगों को नियामक संस्थाओं पर भरोसा करना चाहिए.डॉ गुलेरिया ने कहा कि काफी डेटा की स्टडी के बाद ही वैक्सीन को मजूरी दी गई है इसलिए लोगों को वैज्ञानिकों, रिसर्चरों और मान्यता देने वाली संस्थाओं पर भरोसा करना चाहिए. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वैक्सीन सेफ और असरदार दोनों है और एक्सपर्टे कमेटी के फैसले पर यकीन ना करने की कोई वजह ही नहीं.