Vaccine Row: वैक्सीन को लेकर यूरोपीय देशों (European Countries) पर भारत का दबाव काम कर गया है. यूरोपीय संघ के सात देशों ने भारत में बनी कोविशील्ड (Covishield) वैक्सीन को मंजूरी दे दी है. यानी अब कोविशील्ड वैक्सीन लेने वाले लोग इन सात देशों की यात्रा कर सकेंगे. ये सात देश हैं- ऑस्ट्रिया, जर्मनी, स्विट्जरलैंड, स्लोवेनिया, ग्रीस, आइसलैंड, आयरलैंड और स्पेन. पहले ऐसी खबर थी कि यूरोपीय देश कोविशील्ड और कोवैक्सीन टीका लगवाने के बाद मिले सर्टिफिकेट को स्वीकार नहीं करेंगे.
ऐसा सामने आने के बाद्द भारत ने भी अपने रुख को सख्त किया और कूटनीतिक स्तर से ऐसा संदेश दिया कि यरोपीय देश जिस ढर्रे पर चलना चाह रहे हैं भारत भी फिर उसी पर चलेगा. आपको बता दें कि कोविशील्ड टीका ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका ने विकसित किया है और इसका उत्पादन भारतीय कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कर रही है.