भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने ब्राज़ील में कथित वैक्सीन घोटाले (Vaccine scam) का आरोप लगने के बाद कोवैक्सीन की दो करोड़ खुराक देने की डील को रद्द कर दिया है.
दरअसल भारत बायोटेक ने ब्राज़ील (Brazil) की दवा निर्माता कंपनी प्रेसीसा मेडिकामेंटॉस और एनविक्सिया फार्मेस्यूटिकल्स लि. के साथ कोरोना के टीके देने का समझौता किया था. भारत बायोटेक ने ब्राजील के बाजार में कोवैक्सीन (covaxin) की बिक्री के लिए दोनों कंपनियों के साथ 20 नवंबर,2020 को समझौता किया था. कंपनी ने बताया कि वैश्विक स्तर पर कोवैक्सीन की कीमत 15 से 20 डॉलर के बीच रखी गई है लेकिन ब्राज़ील सरकार के लिए इसे 15 डॉलर प्रति खुराक रखा गया था. इसी कीमत को लेकर ब्राजील में विपक्षी दलों ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था. जिसके बाद भारत बायोटेक ने शुक्रवार को समझौते को रद्द करने का ऐलान कर दिया. हालांकि हालात ऐसे बन गए थे कि खुद ब्राजील सरकार के लिए भी इस डील को आगे बढ़ाना मुश्किल हो गया था.