कई राज्यों में कोरोना वैक्सीन की कमी को लेकर मचे बवाल के बीच एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि वैक्सीन शॉर्टेज की परेशानी संभवत अगले 2 महीने में खत्म हो जाएगी. गुलेरिया ने कहा कि अगले दो महीने में टीके बड़ी मात्रा में उपलब्ध हो जाएंगे, क्योंकि कोविशील्ड, कोवैक्सीन, स्पुतनिक का निर्माण भारत में अधिक से अधिक किया जाएगा. उन्होंने कहा कि स्पुतनिक ने भारत में निर्माण के लिए कई कंपनियों के साथ करार किया है. साथ ही भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट भी नए प्लांट लगा रहा है. इसके अलावा बाहर से भी वैक्सीन आएगी. ऐसे में जुलाई-अगस्त तक हमारे पास बड़ी मात्रा में डोज उपलब्ध होगी और वैक्सीन की किल्लत नहीं रहेगी.