All-Men Garba: देशभर में नवरात्रि की धूम और पंडालों की रौनक के बीच गरबा कार्यक्रमों से खूबसूरत तस्वीरें आ रही हैं. ऐसी ही कुछ खास तस्वीरें वडोदरा (Vadodara) के अम्बा माता मंदिर (Amba Mata Temple) से भी आई हैं, जिसमें सिर्फ पुरुषों को ही गरबा खेलते देखा जा रहा है.
दरअसल ये सदियों पुरानी परंपरा है, जिसे इस बार भी बखूबी निभाया गया. शनिवार रात मंदिर में बड़ी संख्या में हर उम्र वर्ग के पुरुष जुटे और माता की भक्ति में लीन गरबा करते दिखें. इस परंपरा पर मंदिर के पुजारी का कहना है कि 'ऑल-मैन गरबा' एक पुरानी परंपरा है. उन्होंने बताया कि प्राचीन समय में महिलाओं के लिए देर रात को गरबा में भाग लेना सुरक्षित नहीं था, इसलए रात में होने वाले इस गरबा में सिर्फ पुरुष भाग लेते थे लेकिन ऐसा नहीं है कि इसमें महिलाओं को आने की अनुमति नहीं है.