Varun & Maneka Gandhi out of BJP National Executive: बीजेपी ने यूपी के पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी और उनकी मां मेनका गांधी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बाहर कर दिया है. हाल के दिनों में वरुण लगातार यूपी सरकार की नीतियों का विरोध करते रहे हैं, खासकर किसानों को लेकर वो काफी मुखर हैं और योगी सरकार (Yogi Govt) की आलोचना करते रहे हैं.
लखीमपुर मामले (Lakhimpur Violence) में भी उन्होंने बीजेपी सरकार के खिलाफ काफी कुछ कहा है. गुरुवार को लखीमपुर कांड का नया वीडियो सामने आने पर वरुण ने ट्वीट कर लिखा- "वीडियो बिल्कुल साफ है, विरोध करने वालों की हत्या कर उन्हें खामोश नहीं किया जा सकता है. बेगुनाह किसानों का खून बहाने वालों की जवाबदेही तय होनी चाहिए. इससे पहले कि किसानों के मन में सरकार के प्रति अहंकार और क्रूरता का संदेश जाए न्याय होना चाहिए."
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की घोषणा की. इसमें पीएम नरेंद्र मोदी, लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी समेत 80 नेताओं को मनोनित किया गया है. इनमें अमित शाह, राजनाथ सिंह, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सहित कई केंद्रीय मंत्री, सांसद और सीनियर नेता शामिल हैं. आपको बता दें कि बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यसमिति विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करती है और संगठन के कामकाज कैसे हों इसकी रूपरेखा तय करती है.
ये भी पढ़ें| Lakhimpur Kheri: केन्द्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा 'गायब'! यूपी पुलिस के IG बोले- तलाश रहे हैं