BJP सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने एक बार फिर अपनी ही सरकार पर हमला बोलते हुए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का पुराना वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वाजपेयी को तत्कालीन सरकार को चेतावनी देते और किसानों का समर्थन करते हुए सुना जा सकता है. मालूम हो कि किसान आंदोलन, लखीमपुर कांड समेत अन्य मुद्दों पर वरुण गांधी बीजेपी को आड़े हाथ ले चुके हैं.
ये भी पढ़ें । Bhopal: कबड्डी खेलती नजर आईं BJP सांसद प्रज्ञा ठाकुर, कांग्रेस ने पूछा- NIA में अगली पेशी कब?