BJP सांसद वरुण गांधी ने केंद्र के तीनों कृषि कानूनों की वापस के एलान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. चिट्ठी में वरुण गांधी ने लिखा है, 'तीन कृषि कानूनों (Farm Laws) को वापस लेने की घोषणा का मैं स्वागत करता हूं. मेरा विनम्र निवेदन है कि MSP पर कानून बनाने की मांग व अन्य मुद्दों पर भी अब तत्काल निर्णय होना चाहिए, जिससे किसान भाई आंदोलन समाप्त कर सम्मान घर लौट जाएं. बीजेपी सांसद ने लखीमपुर में हुई हिंसा मामले में दोषियों पर तत्काल कार्रवाई करने की भी मांग की है. साथ ही वरुण गांधी ने गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की भी मांग की है.
यह भी पढ़ें: PM को प्रियंका की चिट्ठी, कहा- लखीमपुर पीड़ितों को न्याय दें, गृह राज्य मंत्री के साथ साझा न करें मंच
भाजपा सांसद ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में कहा कि इस आंदोलन में अब तक 700 किसानों की मौत हो चुकी है. वरुण गांधी ने उन किसानों के लिए एक-एक करोड़ रुपए मुआवजे की मांग की, जिनकी मौत किसान आंदोलन के दौरान हुई थी, ताकि उनका परिवार अपना जीवन गुजार सके.