उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) से पहले गन्ना किसानों (Sugarcane farmer) से जुड़ा मुद्दा गरमाने लगा है. यही कारण है कि UP सरकार ने गन्ने के मूल्य में प्रति क्विंटल 25 रुपये की वृद्धि की घोषणा की. लेकिन BJP सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने CM योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से गन्ने का मूल्य बढ़ाकर 400 रुपये प्रति क्विंटल करने की अपील की है. वरुण गांधी ने बकायदा इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक चिट्ठी लिखी है. वरुण गांधी ने अपनी चिट्ठी में यूपी सरकार का आभार जताया है कि आने वाले सत्र में गन्ने का रेट 350 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: UP में कम नहीं हो रहा है Dengue का प्रकोप, मेरठ में रविवार को मिले 24 नए केस
वरुण गांधी ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि पिछले चार साल में गन्ने की लागत काफी बढ़ गई है, लेकिन पिछले चार सत्रों में सिर्फ 10 रुपये प्रति क्विंटल का दाम बढ़ा है. साथ ही बीजेपी सांसद ने कहा कि गन्ना किसानों की आर्थिक स्थिति दयनीय बनी हुई है, गन्ने का उचित नहीं मिल रहा है इसलिए वह कर्ज में डूबे हैं.