पर्यावरण की सुरक्षा को देखते हुए केंद्र सरकार पुरानी गाड़ियों पर ‘ग्रीन टैक्स’ लगाने की तैयारी में है. केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पर्यावरण को प्रदूषित करने वाली पुरानी गाड़ियों पर ‘ग्रीन टैक्स’ लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसे परामर्श के लिए राज्यों को भेजा जाएगा, इसके बाद औपचारिक रूप से नोटिफाई किया जाएगा. नए प्रस्ताव के तहत...
-- 8 साल से अधिक पुराने परिवहन वाहनों पर ग्रीन टैक्स लगेगा
-- ये ग्रीन टैक्स, रोड टैक्स के 10 से 25% की दर से लग सकता है
-- प्राइवेट गाड़ियों को 15 साल बाद रजिस्ट्रेशन रिनूअल के समय ग्रीन टैक्स देना होगा
-- सिटी बसों को कम ग्रीन टैक्स वसूला जाएगा
-- प्रदूषित शहरों में ये रोड रोड टैक्स का 50% तक हो सकता है
-- हाइब्रिड, इलेक्ट्रिक और CNG, इथेनॉल, LPG वाली गाड़ियों को छूट
-- खेती वाले वाहनों को छूट
ग्रीन टैक्स से जो पैसा आएगा उसे प्रदूषण से निपटने में खर्च किया जाएगा.