Lakhimpur violence: लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा का नया वीडियो (viral video) सामने आया है. वीडियो में देख सकते हैं कैसे एक कार आकर किसानों के प्रदर्शन (farmer protest) में घुसी और रौंदती चली गई. इस वीडियो को देखकर आपका दिल दहल जाएगा. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि शांतिपूर्वक लौट रहे प्रदर्शनकारी किसानों पर पीछे से गाड़ी चढ़ाई और रौंदते हुए निकल गई. कांग्रेस और आप सांसद संजय सिंह समेत तमाम नेताओं ने वीडियो को शेयर किया है.
यह भी पढ़ें: BKU अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी हुए रिहा, लखीमपुर में धारा 144 लागू तभी रोका गया-SSP मेरठ
वीडियो में दिख रहा है कि, कार इतनी तेज होती है किसान हवा में उछलकर इधर-इधर गिरते हैं. गाड़ी आगे जाकर अनियंत्रित हो जाती है. वहीं वीडियो में सड़क के किनारे कई लोग घायल अवस्था में पड़े दिख रहे हैं. इसके बाद पीछे से एक और गाड़ी आती दिख रही है. बता दें इस घटना में 4 किसानों की मौत हो गई. वहीं, इसके बाद भड़की हिंसा में 5 लोग और मारे गए. यानी कुल 9 लोगों की जान गई.