Punjab: पंजाब में पठानकोट की भोआ सीट से विधायक जोगिंदर पाल सिंह (Joginder Pal Singh, MLA) की गुंडागर्दी खुलकर सामने आई है. वीडियो (Viral video) में दिखता है कि एक शख्स कांग्रेस विधायक से विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्य पर सवाल पूछता है कि आखिर उन्होंने क्या काम किया है? इस पर विधायक पास बुलाकर उसकी पिटाई (Thrashed) कर देते हैं. इतना ही नहीं, सभा में तैनात पुलिसकर्मियों ने भी युवको को जमकर पीट दिया. यह वीडियो नवरात्रों के समय का रात के वक्त जागरण के समय का बताया जा रहा है.
पीड़ित हर्ष की मां ने कहा है कि उनके बेटे ने केवल विधायक से सवाल किया था कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने गांव के लिए क्या किया है. मेरे बेटे को न्याय मिलना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Priyanka Gandhi ने खुद की एक घायल महिला की मरहम-पट्टी, Viral हुआ Video