जम्मू-कश्मीर में मौसम की पहली बर्फबारी के बाद वादियां बेहद हसीन हो गई हैं.
फ्रैश स्नोफॉल ने पवित्र अमरनाथ गुफा को बर्फ की सफेद चादर से ढंक दिया. गुलमर्ग और कुपवाड़ा से लेकर जोजिला और साधना टॉप तक खूब बर्फ पड़ी है.
जम्मू-कश्मीर से आए इस खूबसूरत नजारे का दीदार करते ही बनता है. ताजा बर्फबारी के बाद पर्यटकों की संख्या बढ़ने की भी उम्मीद है.
ये भी पढ़ें| MP: देवास में SDM के नाम चोरों की चिट्ठी हुई वायरल, लिखा- जब पैसे नहीं थे तो लॉक क्यों लगाया कलेक्टर