Hit-And-Run: पंजाब के जालंधर-फगवाड़ा हाईवे (Jalandhar) पर धन्नोवाली गांव के पास सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (CCTV footage) हो रहा है. दरअसल एक पुलिस इंस्पेक्टर ने अपनी कार से सड़क किनारे खड़ी दो लड़कियों को रौंद दिया. एक लड़की की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी अस्पताल में जिन्दगी के लिए संघर्ष कर रही है. मृतका की पहचान नवजोत कौर के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि नवजोत कौर कॉस्मो हुंडई में काम करती थी.
यह भी पढ़ें: MP: भोपाल में दुर्गा विसर्जन समारोह में भीड़ के बीच घुसी तेज रफ्तार कार, 2 घायल...वीडियो वायरल
इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दो लड़कियां सड़क पार करने की कोशिश कर रही हैं. इसी दौरान यह बड़ा हादसा हो गया. गाड़ी होशियारपुर नंबर की थी, जिसे पंजाब पुलिस के इंस्पेक्टर अमृत पाल सिंह (Amrit Pal Singh) चला रहे थे. उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार (Cop Arrested) कर लिया है.