पाकिस्तान पर जीत की स्वर्ण जयंती यानी 50वें विजय दिवस के मौके पर पीएम मोदी वॉर मेमोरियल पहुंचे. पीएम यहां स्वर्णिम विजय मशालों के स्वागत समारोह में शामिल हुए, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी उनके साथ रहे. पिछले साल प्रधानमंत्री द्वारा प्रज्वलित इन चार मशालों को देश भर में सियाचिन से कन्याकुमारी, अंडमान निकोबार से लोंगेवाला, रण कच्छ और अगरतला तक घुमाया गया था.
विजय दिवस पर पीएम ने ट्वीट कर के भी वीरों को नमन किया. उन्होंने कहा कि मैं मुक्तिजोद्धों, वीरांगनाओं और भारतीय सशस्त्र बलों के वीरों द्वारा महान वीरता और बलिदान को याद करता हूं. हमने साथ मिलकर दमनकारी ताकतों से लड़ाई लड़ी और उन्हें हराया. वहीं राजनाथ सिंह ने 1971 के युद्ध को भारत के सैन्य इतिहास का स्वर्णिम अध्याय बताया.
बता दें कि 16 दिसंबर 1971 को पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत की खुशी हर साल पूरा देश मनाता है और शहीदों की शहादत को याद करता है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR की एयर क्वालिटी में सुधार नहीं, गुरुवार को AQI 335 के पार