Vinod Dua Passed Away: मशहूर पत्रकार विनोद दुआ का शनिवार को 67 साल की उम्र में निधन हो गया. उनकी बेटी मल्लिका दुआ ने इसकी जानकारी दी. वे काफी समय से बीमार चल रहे थे. दूरदर्शन और NDTV जैसे समाचार चैनलों (TV News Channel) के लिए सेवाएं दे चुके दुआ हिंदी पत्रकारिता के जाने माने चेहरा रहे.
विनोद दुआ का रविवार दोपहर 12 बजे दिल्ली के लोधी श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार होगा. बता दें इससे पहले कोरोना की दूसरी लहर के दौरान विनोद दुआ और उनकी पत्नी चिन्ना दुआ कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. तब चिन्ना दुआ की मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें: नहीं रहे विनोद दुआ...! लेकिन उनके बारे में आपको क्या पता है? देखें रिपोर्ट
विनोद दुआ को भारत सरकार द्वारा 2008 में पत्रकारिता के लिए पद्म श्री से सम्मानित किया गया था. जून 2017 में, पत्रकारिता के क्षेत्र में उनकी जीवन भर की उपलब्धि के लिए, मुंबई प्रेस क्लब ने उन्हें रेडइंक पुरस्कार से सम्मानित किया था.