Bhabanipur Bypoll: बंगाल की हाईप्रोफाइल सीट भवानीपुर सहित तीन सीटों पर भारी सुरक्षा इंतजामों के बीच उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. भवानीपुर में सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के मुकाबले भाजपा ने प्रियंका टिबरेवाल (Priyanka Tibrewal) तो माकपा के श्रीजीब विश्वास को उतारा है. यहां के 97 मतदान केंद्रों के 287 बूथों पर सुरक्षा के लिए केन्द्रीय सुरक्षाबल के जवान तैनात हैं. भवानीपुर के अलावा जंगीपुर-समसेरगंज पर भी उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है.
ये भी पढ़ें | TMC में शामिल हुए गोवा के पूर्व CM लुइज़िन्हो फ़लेरियो, कहा- मेरा मकसद BJP को हराना
भवानीपुर में किसी भी मतदान परिसर की 200 मीटर की परिधि के भीतर पांच या अधिक व्यक्तियों के जुटने की अनुमति नहीं है. इसके अलावा पत्थर, हथियार, पटाखे और अन्य विस्फोटक सामग्री ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
बता दें कि नंदीग्राम सीट (Nandigram seat) पर मिली हार के बाद CM ममता बनर्जी यहां से अपनी किस्मत आजमा रही हैं. ये उनकी परंपरागत सीट रही है. इसी वजह से TMC का कहना है कि वो इस बार अपनी जीत का मार्जिन एक लाख से ज्यादा करना चाहती है जबकि BJP प्रत्याशी प्रियंका टिबरेवाल का कहना है कि हम निष्पक्ष चुनाव की उम्मीद कर रहे हैं लेकिन ममता बनर्जी नर्वस दिखाई दे रही हैं.
भवानीपुर में EVM की सुरक्षा के लिए 141 विशेष वाहनों की व्यवस्था भी की गई है. राज्य पुलिस को बूथ के बाहर रहना होगा. मतदान के नतीजे 3 अक्टूबर को आएंगे.